


भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के अलग परघरी में जमीनी विवाद में पड़ोसी द्वारा बम फेंके जाने से एक 8 वर्ष का बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में परिजनों ने मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है, घटना के बाबत जख्मी हिमांशु की मां रेनू देवी ने बताया कि पड़ोसी बबलू यादव से जमीन का विवाद चल रहा था, इसी दौरान आज सुबह उसके घर से बम फेंक दिया गया, जिसमें उसका बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया है, वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
