निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,सरकार सात निश्चय योजना के तहत प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने का दावा कर रही है वहीं भागलपुर में कई मुहल्ले के लोग बुंद बुंद पानी के लिए तरस रहे हैं.! सूर्य की तपिश बढ़ते ही भागलपुर के कई मुहल्ले में पानी के लिए हाहाकार मचने लगा है! पानी की मांग को लकर आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर कर खाली वर्तन के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं! वही युवा समाजसेवी विजय यादव ने कई वार्डों में जल संकट को खत्म करने के लिए कई जगह पियाऊ का निर्माण कराने के लिए अपने निजी कोष से पियाऊ का निर्माण करा रहे हैं। उसी बाबत आज वार्ड नंबर 21 में वार्ड पार्षद संजय कुमार सिन्हा के साथ मिलकर पियाऊ का निर्माण किया। इस कार्यक्रम में वार्ड 21 से दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर जल संकट को लेकर नगर निगम पूर्णरूपेण उदासीन है। वुडको ने अपना काम तो शुरू रखा है परंतु काम इतना धीमा है कि लोग पानी के एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। युवा समाजसेवी विजय यादव एक मसीहा के रूप में उभरते हुए कई वार्ड में जल संकट को खत्म करने के लिए अपने मूल राशि से पियाउ का निर्माण करा रहे हैं।