प्रेम सिंह मीणा,प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्मार्ट सिटी अंतर्गत संचालित योजनाओ की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिए गए।स्मार्ट सिटी अंतर्गत वार्ड नंबर:20 में संचालित एक महत्वपूर्ण योजना यथा:टाउन हॉल निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी दी गई कि संदर्भित योजना की वर्तमान भौतिक उपलब्धि 19% है एवं इसके पूर्ण होने की संभावित तिथि 04.10.22 है।निदेश दिया गया कि योजना अविलंब पूर्ण करने की दिशा में ठोस प्रयास किया जाए।लगभग 2400 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्माणाधीन टाउन हॉल उच्च स्तरीय ऑडियो वीडियो क्षमता से युक्त होगा एवं इसमें लगभग 1000 व्यक्तियो के बैठने की क्षमता होगी।वार्ड नंबर:21 से संबंधित जोगसर में स्मार्ट सिटी अंतर्गत विकसित किए जा रहे सार्वजनिक मनोरंजन स्थान की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति के संबंध में जानकारी दी गई कि संदर्भित योजना जिसके पूर्ण होने की संभावित तिथि:08/09/2022 है,की वर्तमान भौतिक प्रगति 10% है।
आयुक्त महोदय ने आगामी पांच से छह महीनों में उक्त वर्णित योजना को पूर्ण करने हेतु आवश्यक कारवाई का निदेश दिया है।जोगसर में विकसित किए जा रहे सार्वजनिक मनोरंजन स्थान में सी०सी०टी०वी० कैमरा का संस्थापन कार्य,पर्यटक सुविधा केंद्र,पहुँच पथ का निर्माण के अतिरिक्त अन्य कार्य किया जाना प्रस्तावित है।वार्ड नंबर:19 एवं 20 से संबंधित विद्यालयों यथा:राजकीय इंटर स्तरीय जिला स्कूल,मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय,झुनझुनवाला उच्च विद्यालय एवं सारो साहुन मध्य विद्यालय में स्मार्ट सिटी अंतर्गत चल रहे स्कूल आधुनिकीकरण कार्य की वर्तमान प्रगति के संदर्भ में जानकारी दी गई कि वर्तमान प्रगति लगभग 60% है।आयुक्त महोदय ने शेष कार्य आगामी दो से तीन माह में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निदेश दिया।