


भागलपुर के सिविल सर्जन डा. उमेश शर्मा ने नालिसी वाद के एक मामले में न्यायालय द्वारा कॉजिनेंस लेने पर शनिवार को नवगछिया न्यायालय में उपस्थित होकर अपना जमानत करवाया। बताते चलें कि नवगछिया के राजेन्द्र कॉलनी के दीपक कुमार ने सिविल सर्जन डा. उमेश शर्मा पर गाली -गलौज करने प्रति माह दस हजार रुपये देने नहीं तो अपने प्रभाव से जेल भेजने का आरोप लगा कर परिवाद न्यायालय में दायर किया था। दीपक कुमार नवगछिया में आर के मेमोरियल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजी से ट्रेनिंग प्राप्त कर व उक्त संस्थान से प्रमाण पत्र लेकर फीजियोथेरेपिस्ट क्लीनिक चलाते थे।
