भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के दूसरी सोमवारी को लेकर रविवार को लोखों कांवडियों ने गंगा जल लेकर देवघर के लिये रवाना हुये।वहीं दोपहर मे हजारों डाक कांवडियों ने जिला प्रशासन द्वारा जारी रशिद को कटाते हुये ।अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान कर बाबा भोलेनाथ कि पुजा अर्चना करते हुये देवघर बैधनाथ धाम के लिये रवाना हुये।ऐसी मान्यता हैं कि 24 घंटा के अंदर सोमवारी जल चढाने से बाबा भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं।उन सभी भक्तों कि सारी मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं।
इस लिए खासकर सावन मास मे रविवार के दिन डाक बम अजगैबीनाथ से उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर अन्न वर्त के बाबा बैधनाथ धाम मे बाबा भोलेनाथ को जल चढाने के लिये निकल पडे हैं।वहीं डाक कांवडिया यूपी चंढोली के अमित कुमार ने बताया कि बाबा भोलेनाथ को जल चढने के लिये जाते हैं।हम सबो कि बाबा भोलेनाथ सभी मनोकामनाएं पुर्ण करते हैं।
इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा कांवडिया कि सुविधा के लिये जगह जगह पुलिस बल कि तैनाती कि गई थी।साथ ही कांवडिया शिविर मे भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किये गये हैं।गंगा महाअरती नमामि गंगे घाट,अजगैबीनाथ गंगा घाट में कि जाती है ।साथ ही कांवडियों कि सुविधाओं को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र कि व्यवस्था 24, घंटा उपलब्ध साथ ही स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा मेला क्षेत्र में मोनिटरिंग कि जा रही हैं।