भागलपुर के बरारी श्मशान घाट पर डोम राजा के द्वारा कोरोना संक्रमण के इस विकट घड़ी में मनमानी की शिकायत मिलने के बाद भागलपुर विधायक और कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने नगर आयुक्त और जिलाधिकारी से लोगों को होने वाली परेशानियों से रूबरू कराया है साथ ही कांग्रेस विधायक ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से जांच कमेटी बनाकर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही है,
इस दौरान अजीत शर्मा ने कहा कि अगर भागलपुर के प्रशासनिक पदाधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी, हम आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण लगातार जिले में हो रही मौत के बाद डोम राजा के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए मनमाने ढंग से रुपए की वसूली मृतक के परिजनों से की जा रही है.