- अपराध नियंत्रण को लेकर दिया आवश्यक निर्देश
नवगछिया – भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद ने बुधवार को नवगछिया न्यू पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और नवगछिया एसपी समेत पुलिस जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण आपराधिक मामलों की समीक्षा की. उनके नवगछिया पहुंचते ही उन्हें न्यू पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. पत्रकारों से बात करते हुए डीआईजी विवेकानंद ने कहा पुलिस लाइन की व्यवस्था और उसके दस्तावेजों का अवलोकन किया गया है. अभी भी आधा पुलिस लाइन पुरानी जगह पर चल रहा है. जो सुविधाओं के मानक के हिसाब से सही नहीं है.
पुलिस कर्मियों के लिए ओल्ड पुलिस लाइन हाइजेनिक भी नहीं है. डीआईजी ने कहा कि नवगछिया के पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज ने उन्हें जानकारी दी है कि जल्द ही सभी पुलिसकर्मियों को नए पुलिस लाइन में शिफ्ट किया जाएगा. न्यू पुलिस लाइन की व्यवस्था को अपडेट करने में कम से कम 3 महीने का समय लगने की संभावना है. डीआईजी ने कहा कि इस संदर्भ में पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. डीआईजी ने कहा हाल में हुई घटनाओं की उन्होंने समीक्षा की है और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है.
पुलिस को सघन गश्त अभियान, चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है जबकि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पदाधिकारियों को फेरारियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. डीआईजी ने कहा कि इंटेलिजेंस को भी अपेक्षाकृत मजबूत बनाने का निर्देश दिया गया है. इस क्रम में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत पुलिस जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी देखी गयी.