खलीफाबाग बूढ़ानाथ रोड भागलपुर स्थित आनंदराम ढनढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोरों को कॉविड 19 टीकाकरण अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। भागलपुर सदर अनुमंडलाधिकारी धन्नजय कुमार, असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी भागलपुर डा.उमेश शर्मा, विद्यालय प्रधानाचार्य अनन्त कुमार सिन्हा एवं विद्यालय के अध्यक्ष अतुल ढनढनियां के द्वारा संयुक्त रूप से वेक्सिनेशन शिविर का उद्घाटन किया गया। इस आयोजित शिविर का संयोजन भागलपुर भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से पुष्प गुच्छ, डायरी, कलम देकर सबों का सम्मानित किया गया। बच्चों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह एवं उमंग देखा गया। बच्चों ने विद्यालय परिसर में रंगोली के माध्यम से टीकाकरण उत्सव लिखा गया। आने वाले अतिथियों के लिए स्वागतम् बना कर पुरे विद्यालय परिसर को सजाया गया। वैक्सीन लेने के बाद छात्रों को कक्षा में आधा घंटा बैठा कर देख रेख चिकित्सकों की निगरानी में किया गया। किसी भी तरह से आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए विद्यालय परिसर में एम्बुलेंस सेवा भी रखा गया था। तीन वेरिफायर, तीन वेक्सीनेटर, आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका के द्वारा आयोजित शिविर में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। एक कमरे में छात्राओं के लिए दूसरे कमरे में छात्रों के लिए एवं तीसरे कमरे में विद्यालय के बाहर से आने वाले किशोरों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी।
पुरे विद्यालय परिसर की साज सज्जा पुष्प एवं गुब्बारे से सजा हुआ था। मौके पर डीआईओ डा. मनोज कुमार चौधरी, डीपीएम फैजान आलम अशर्फी, एसएमओ डा. सोमलया घोष, दयानंद मिश्रा, बीएमसी पीताम्बर सिन्हा, बीएमसी अजीत कुमार, एफएम (डबल्यूएचओ) गोपाल शंकर चौधरी, एमओआईसी डा. सतीश कुमार कंद, भागलपुर भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला प्रवक्ता राजेश टंडन, भाजयुमो भागलपुर जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, विद्यालय के आचार्य अभिनंदन सिंह, संजीव पाठक, पंकज उपाध्याय, आंगनबाड़ी सेविका गुंजन भारती, सोनी कुमारी, मनीषा कुमारी, वेरीफायर श्रद्धा सुमन, बप्पी कुमारी, रंजीता कुमारी, सहायिका अनिता कुमारी सहित विद्यालय परिवार के सभी आचार्य एवं कर्मी उपस्थित थे ।