भागलपुर/ निभाष मोदी
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम, आज चढ़ाई जाएगी मनसा देवी को डाला, रात्रि में बाला बिहुला की होगी शादी
भागलपुर, अंग जनपदीय धरोहर की लोक गाथा पर आधारित बिहुला विषहरी पूजा को लेकर शहर में काफी चहल-पहल बढ़ गई है ,आज हर बिहुला विषहरी मंदिर में पंडाल सजाए गए हैं, तोरण द्वार बनाए गए हैं और माता विषहरी की प्रतिमा स्थापित की गई है साथ में बिरला और बाला लखेंद्र के विवाह से पहले शहर में जगह-जगह भव्य बारात भी निकाले जाते हैं,
जिसमें शहर के लोग शामिल होते हैं । रात्रि में 12 बजे बिहुला और बाला लखेंद्र की शादी होगी, आज विषहरी माता को डलिया चढ़ाया गया। बताते चलें कि यह पूजा पूरी परंपरा के अनुसार किया जाता है। इसकी तैयारी मंदिरों में पूरी कर ली गई है ,साथ ही मंदिरों में प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं एवं सीसीटीवी कैमरे से भी इसकी निगरानी की जा रही है।
यह लोक गाथा पौराणिक मान्यताओं पर आधारित नारी के सतीत्व को दर्शाने वाला बिहुला विषहरी पूजा हर मंदिरों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ।यह पूजा माता विषहरी को प्रसन्न करने तथा नारियां अपने पति की लंबी आयु की कामना करने को लेकर करती हैं, वही माता विषहरी को आज लोग दूध एवं लावा भी चढ़ाया करते हैं साथ ही महिलाओं के द्वारा मंगल गान हर मंदिरों में गाया जा रहा है।