

भागलपुर के अपर समाहर्ता सह जिला अधिकारी अजय कुमार सिंह का विदाई समारोह सबौर अंचल कार्यालय में आयोजित किया गया।

इस विदाई समारोह में सबौर अंचलाधिकारी सौरभ कुमार सहित सबौर अंचल कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

इस मौके पर अपर समाहर्ता अजय कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए कहा कि भागलपुर में उनका कार्यकाल काफी बढ़िया रहा और जिले के सभी अंचल उनके लिए घर और अंचल के कर्मचारी परिवार की तरह लगे।

उन्होंने विशेष रूप से सबौर अंचल के प्रति अपना लगाव व्यक्त किया क्योंकि 1995 में बिहार प्रशासनिक सेवा में आने के बाद वे सबौर में ही प्रशिक्षु अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
