अपनी पत्नी को छोड़ बाबा हवाई जहाज से जाते हैं ज्ञान बांटने
भागलपुर जिला अंतर्गत ललमटिया थाना क्षेत्र के बिंद टोली साहेबगंज से एक ढोंगी बाबा के घिनौने चरित्र का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। विगत 2005 में बिंद टोली साहेबगंज निवासी विक्की विकास भारती और सजौर थाना क्षेत्र के रजनपुर निवासी मधु प्रणव का प्रेम विवाह हुआ था। लेकिन 2017 से उनके दांपत्य जीवन में दरार आ गई।
विक्की विकास भारती ने खुद को उच्च स्तर का बाबा घोषित कर दिया और हवाई जहाज से देश-विदेश में परिभ्रमण करने लगा। इसी दौरान बाबा को वंदना नामक महिला से आसक्ति हो गई और उसने अपनी पत्नी मधु प्रणव से दूरी बना ली। मामला मारपीट से लेकर कुटुम्ब न्यायालय तक पहुंचा, लेकिन न्यायालय के आदेशानुसार मधु प्रणव को मिलने वाला भरण पोषण मुआवजा भी आज तक नहीं मिला।
बाबा ने अपनी पुत्री का जीवन भी दूभर कर दिया है। गेरूआधारी बाबा अपने एक पुत्र को अपने साथ रखकर उससे डांस करवाता है और अपनी रासलीला करता है, जबकि उसकी पत्नी और पुत्री अपने ही घर में कैद जीवन जीने को मजबूर हैं। बाबा ने गुंडों से अपनी ही पत्नी और पुत्री को जान से मारने की धमकी दिलवाई है, जिससे दोनों मां-बेटी डरी-सहमी अपने घर में कैद हैं।
पीड़ित मधु प्रणव ने इस मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाना से लेकर वरीय पुलिस प्रशासन तक की है, लेकिन अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, पीड़ित परिवार से मिलने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के प्रदेश अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी पहुंचे और न्याय का भरोसा दिलाया।