अनुसंधान के क्रम में यह घटना पाई गई झूठी, महिला की चेन छिनतई हुई थी भागलपुर स्टेशन पर, पति के डर से बनाया मनगढ़ंत कहानी
नीभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के गंगटी मोहल्ले में विभीषण साह के घर में 6 अप्रैल को तीन की संख्या में आए अपराधियों के द्वारा डकैती की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई थी ,साथ ही घर की गृहणी अंशु देवी ने कहा था की डकैतों ने घर में रखे नगद रुपए और जेवरात लेकर फरार हो गए। परंतु अनुसंधान के क्रम में यह घटना असत्य पाया गया। आज प्रेस वार्ता में सिटी डीएसपी प्रकाश कुमार ने
बताया कि सत्तू व्यवसाई के यहां लूट की घटना अनुसंधान के क्रम में असत्य पाया गया है। वहीं पुलिस को गलत सूचना देने, गुमराह करने एवं झूठी प्राथमिकी दर्ज करवाने के आरोप में वादी पर न्यायालय के आदेशानुसार 182/211 आईपीसी के तहत अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
वही अनुसंधान के क्रम में पुलीस के पूछताछ के दौरान अंशु देवी ने बताया कि मैं तगादा के लिए कहलगांव जा रही थी तभी मेरे गले से सोने का चेन रेलवे स्टेशन से किसी ने चुरा लिया, मैं अपने पति के डाट के डर से यह मनगढ़ंत कहानी बनाई ।
सत्तू व्यवसाई की पत्नी अंशु देवी ने मीडिया से एवम पुलिसकर्मियों से नाटकीय रूप में बात करते हुए कहा था की जब मैं घर में अकेली थी इसी क्रम में तीन अपराधी नकाब लगाकर पहले गेट खुलवाया और फिर हथियार सटाकर मुझे अंदर ले गए और अपराधियों के द्वारा साथ में लाए गए एसिड के बोतल से धमकी दी कि अगर अलमारी का चाबी नहीं दोगी तो तुम पर तेजाब डाल देंगे तब जाकर मै डर गई और अपराधियों को अलमारी का चाबी दे दिया जिसके बाद अपराधी अलमारी के लॉकर से कैश और जेवर लेकर फरार हो गए।