भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में 80 बेड का इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का उद्घाटन आज अस्पताल अधीक्षक और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित कई वरीय चिकित्सकों द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस उद्घाटन से मायागंज के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का दबाव कम होगा, जिससे मेडिसिन से संबंधित मरीजों को अब इमरजेंसी से ट्रांसफर कर मेडिसिन विभाग में भेजा जाएगा। इससे इमरजेंसी में मरीजों की संख्या में कमी आएगी।
इस नए वार्ड में कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं और चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। उद्घाटन के बाद जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने कहा कि अब यहां आए मरीजों का इलाज अत्याधुनिक मशीनों के जरिए जल्द होगा और मरीजों को विभिन्न प्रकार के जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि सभी जांच अस्पताल में ही उपलब्ध होंगे।