भागलपुर जिलें में कोरोना संक्रमित मरीजों की अब परेशानी बढ़ती जा रही है। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड व आईसीयू भी कोरोना संक्रमित मरीजों से भर चुका है। ऐसी स्थिति में अब यहां मरीजों को कहां रखा जाए यह समस्या उत्पन्न हो गयी है। इसके साथ ही कई चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। इस कारण यहां की व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। कई मरीजों को मंगलवार को बिना सैंपल लिये लौटा दिया गया । इसके साथ यहां जूनियर व सीनियर चिकित्सकों में भी ड्यूटी को लेकर विवाद बढ़ रहा है। जूनियर डॉक्टर चाहते हैं कि कोरोना वार्ड में सीनियर चिकित्सकों की भी सेवा ली जाए।
अधीक्षक डॉ. अशोक भगत ड्यूटी चार्ट पर मंगलवार को कोई आदेश निकालते लेकिन वो भी कोरोना संक्रमित पाये गये। जिसके कारण ड्यूटी चार्ट भी नहीं बन पायी।इधर नोडल पदाधिकारी डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड व आईसीयू में अधिकांश बेड भर चुके हैं। आइसोलेशन वार्ड में 74 बेड हैं जिनमें कुछ महिलाओं का बेड छोड़कर सभी में मरीज हैं। आईसीयू के 36 बेड पर अभी कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है। दूसरी ओर कोविड सेंटर में 159 मरीज भर्ती है। जिनमें मंगलवार को 14 मरीज भर्ती हुए।