भागलपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भागलपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल कमल किशोर पाठक, बांका पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल बीरबल कुमार रजक और नाथनगर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान के माध्यम से किया गया। प्रतियोगिता में बैडमिंटन, क्रिकेट और वॉलीबॉल के खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर भागलपुर पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल ने कहा कि जो खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। चार दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में छात्रों के उत्साह और जोश का माहौल बना हुआ है।