भागलपुर जिला के शाहकुण्ड थाना अंतर्गत बासुदेवपुर पंचायत के बरियारपुर गांव में अवैध रूप से बालू खनन के दौरान मलबे में दबने से दो मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि रविवार देर रात बरियारपुर गांव में बालू माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से बालू खनन के दौरान बड़ा सा चट्टान बालू खनन कर रहे हैं।
बालू खनन के दौरान भी बालू का चट्टान मजदूरों के ऊपर गिर गया, जिसमें दबने से 2 मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई। जिसमें बरियारपुर गांव के रहने वाले चंदर यादव के 28 वर्षीय पुत्र सोहित यादव एवं महेंद्र राम के 30 वर्षीय पुत्र सन्नी राम कि मलबे में दबने से मौत हो गई। हादसा होने के बाद बालू माफिया घटना स्थल से फरार हो गए।
वही ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह की कई घटना इस इलाके में घट चुकी है अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद कुछ दिनों तक काम बंद रहा फिर बालू माफिया और पुलिस की मिली भगत से बालू का खनन हो रहा है। इस तरह की घटना से पूरा बरियारपुर गॉव गमगीन माहौल है एवं परिवार वालों के रो रो के बुरा हाल है।