निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर विश्वविद्यालय के मारवाड़ी कॉलेज में नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका विषय था इंपॉर्टेंस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड हाउ कैन अपलिफ्ट द इकोनॉमी एंड सस्टेनेबल फ्यूचर फॉर इंडिया ।कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर के सी झा थे वहीं कोणवेनर डॉक्टर दीपू महतो, चेयरमैन डॉक्टर के एन सिंह और आयोजन के सचिव डॉ रवि शंकर प्रसाद थे। नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर एक दिवसीय सेमिनार के आयोजन में बाहर से आए वक्ता एवं तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के भी वक्ता ने बच्चों को कई पहलुओं पर कई नई जानकारियां दी जिससे बच्चे विज्ञान विषयों में अपनी रुचि लेते हुए अपने देश का विकास कर सके। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कई शिक्षक व दर्जनों छात्र उपस्थित थे।