निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर के हबीबपुर वार्ड नंबर 41 और 43 में गर्मी बढ़ने के साथ ही साथ जल संकट की भी समस्या लोगों के बीच दिखने लगी है। कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पानी लेने के लिए लोगों को टैंकर के पीछे भी घंटों कतार में लगना पड़ता था इसके बावजूद भी उन्हें पानी नहीं मिल पा रही है। कहीं-कहीं लोगों को पानी लाने के लिए करीब तीन किलोमीटर चलकर जाना पड़ता है। ताजा मामला भागलपुर के वार्ड नंबर 41
और 43 का है यहां के लोग जल संकट से करीब 10 दिनों से जूझ रहे हैं ।इसके लिए कई पदाधिकारियों को और नगर निगम में भी आवेदन दिया गया परंतु इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई ।नगर निगम भी पूर्णरूपेण उदासीन रवैया दिखा रही है ।एक तरफ जहां मुख्यमंत्री घर घर नल जल योजना के तहत घर तक पानी पहुंचाने की बातें कर रहे हैं वहीं 10 दिनों से लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। हबीबपुर के शीतला स्थान के पास से पूरे क्षेत्र के लोग पीने के पानी भरने को लेकर आते हैं। वार्ड नंबर 41 और 43 के सभी बोरिंग खराब हो चुके हैं लेकिन इस पर सुध लेने वाला कोई नहीं