

निभाष मोदी, भागलपुर।

भागलपुर के युवा वैज्ञानिक निक्की झा द्वारा बनाई गई सब्जी कोठी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है और उन्हें गुजरात बुलाया है. पीएम ने कहा कि गुजरात की मिट्टी कूल संस्था और सब्जी कोठी के अनुसंधान को मिलाकर होगा नया प्रयोग किया जा सकता है. बता दें कि निक्की झा ने किसानों की सब्जियों को सुरक्षित रखने के लिए ‘सब्जी कोठी का निर्माण किया है. ढाई से लेकर 10 हजार रुपये तक की सब्जी कोठी में लगभग एक माह तक सब्जियों को सुरक्षित रखा जा सकता है. निक्की को पर्यावरण रत्न अवार्ड, आर्ट एंड मैनेजमेंट अवार्ड, ग्लोबल यूथ इंटरप्रेन्यरशिप, यंगेस्ट आथर अवार्ड से भी नवाजा गया है. वहीं मिट्टी कूल गुजरात के मनसुख भाई प्रजापति का स्टार्ट-अप है, जो मिट्टी के बर्तन से लेकर बिना बिजली के चलने वाले फ्रिज तक बना रहे हैं.

