नवगछिया : भागलपुर जिला के गनौल और खगड़िया जिला के भरतखण्ड के सीमावर्ती क्षेत्र में गंगा की उपधारा में घड़ियाल दिखाई देने की सूचना के बाद वन विभाग ने गुरुवार को रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इस अभियान का नेतृत्व डॉ. संजीत कुमार कर रहे थे, और टीम में नवगछिया वन क्षेत्र के वनपाल धीरेंद्र कुमार, वनरक्षी अमन कुमार, खगड़िया के वनरक्षी अवधेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी शामिल थे।
वनरक्षी अमन कुमार ने बताया कि भागलपुर वन प्रमंडल के निर्देश पर यह टीम डॉ. संजीत कुमार के साथ नवगछिया वन प्रक्षेत्र के वनपाल और डॉल्फ़िन मित्रों के साथ गंगा की उपधारा में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंची थी, लेकिन अब तक घड़ियाल का रेस्क्यू नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि खोज जारी है और वन विभाग द्वारा लगातार स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब गंगा की धारा में घड़ियाल देखा गया है, इससे पहले भी घड़ियाल गंगा के मुख्य धारा में दिखाई दे चुका है। वन विभाग द्वारा इस तरह के रेस्क्यू अभियानों का उद्देश्य घड़ियाल को सुरक्षित स्थान पर वापस भेजना और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाना है।