भागलपुर और खगड़िया सीमा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर मंगलवार शाम करीब पांच बजे सतीशनगर चौक और पहाड़पुर ढ़ाला चौक के बीच हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में एक की मौत, एक गंभीर
भवानीपुर थाना क्षेत्र के मौजमा गांव निवासी रामजतन शर्मा के पुत्र गोलू कुमार (15) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, उसी गांव के पिंटू पासवान के पुत्र प्रिंस कुमार (16) गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गोलू अपनी बहन के घर खगड़िया जिले के लौंगा फुलवड़िया मकर संक्रांति का दही-चूड़ा पहुंचाकर प्रिंस के साथ घर लौट रहा था। सतीशनगर के पास विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद ट्रक चालक और उपचालक ट्रक छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और पसराहा पुलिस के हवाले कर दिया।
मृतक की पहचान और परिजनों का हाल
गोलू कुमार तीन भाइयों और तीन बहनों में सबसे छोटा था। वह फरवरी में 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाला था और शिवधारी सुखदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय, मौजमा-गनौल का छात्र था। गोलू की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घायल का इलाज जारी
दुर्घटना में घायल प्रिंस कुमार को गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने हादसे के बाद सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे लोग भयभीत हैं।