भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर शहर के मारवाड़ी व्यामशाला में विलुप्त होती लाठी को एक बार फिर से देखा जा सकता है। जहां सुबह बच्चियां लाठी चलाने का प्रशिक्षण ले रही हैं। कई दशकों पहले गांव के हर एक घर में लाठी जरूर देखने को मिल जाती थी। लेकिन आज के आधुनिक युग में लाठी विलुप्त होती नजर आ रही है उसके बावजूद भी शहर की बच्चियां सेल्फ डिफेंस के लिए लाठी चलाने का.
प्रशिक्षण ले रही हैं, और कड़ी मेहनत कर लाठी भानजने के गुण भी सीख रही हैं। बच्चियों का कहना है कि इसमें वह आगे अपना भविष्य भी देख रहे हैं। वही कई क्षेत्रों में बच्चियां जहां आगे बढ़ रही है वही सेल्फ डिफेंस के लिए लाठी चलाने के प्रशिक्षण से उन्हें काफी फायदा मिलेगा। वहीं ट्रेनिंग दे रहे ट्रेनर का भी कहना है कि बच्चियां काफी मेहनत से से सीख रही हैं।