


भागलपुर की सड़कों पर शनिवार को तेज रफ्तार कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें टोटो, मोटरसाइकिल और रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज तिलकामांझी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

रिक्शा चालक विवेकानंद मंडल ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही कार (नंबर: BR 1AL 8420) ने रिक्शे को जोरदार टक्कर मारी। उन्होंने कहा कि कार का ब्रेक काम नहीं कर रहा था, जिससे रिक्शा पूरी तरह से चूर-चूर हो गया और उन्हें भी चोटें आईं। वहीं, जमुई के कुंदन कुमार ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से उल्टा पुल स्टेशन के पास जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मारी। इसके बाद कार ने टोटो रिक्शा को भी टक्कर मार दी, जिससे कुल तीन लोग घायल हो गए।

कार चालक मोहम्मद फैयाज ने कहा कि वह अपनी कार से ईद की खरीदारी करने भागलपुर आ रहे थे। उनके मुताबिक, एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद उन्होंने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार नहीं रुकी और अन्य वाहनों से टक्कर हो गई। इस हादसे में घायल तीनों युवकों को ट्रैफिक पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए तिलकामांझी के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया।
वर्तमान में, कार, मोटरसाइकिल और रिक्शा को कोतवाली थाना में रखा गया है, और मामले की जांच जारी है। अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
