आठवें दिन तक में 100 यूनिट ब्लड संग्रह हुआ, 5 जून तक 200 यूनिट ब्लड संग्रह करना वी केयर संस्थान का हैं टारगेट
कोरोनाकाल में भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रक्त कोष में रक्त की काफी कमी हो गयी है, जिसके बाद भागलपुर की संस्था we care द्वारा मायागंज अस्पताल के रक्त कोष में 20 से 5 मई तक रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई। आज शिविर के आठवें दिन संस्था के सदस्यों समेत 18 लोगों ने रक्तदान किया जिसमे से बादल कुमार, डॉ कृशानु सिन्हा,
अनिकेत रंजन, उत्कर्ष राज, अनुभव, अमित भारती, शेखर आनंद, नोमि कुमार, हरकिशोर राय, श्वेतम आनंद, आतिश दीप, राजू सिंह, आशीष कुमार, विनीत बुधिया, सृजन मिश्रा, शिवम, मोहम्मद शाहरुख़, अंकुर सिन्हा
ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वाले संस्था के सचिव अंकुर सिन्हा ने बताया कि रक्तदान करना चाहिए, आज 100 यूनिट का संग्रह हुआ है, 5 जून तक यह कैम्प चलेगा 200 का टारगेट पूरा करना है। जेएलएनएमसीएच के रक्त कोष के काउंसलर मोहम्मद नूर ने बताया कि रक्त की कमी थी कोई संस्था आगे नहीं आ रही थी ऐसे में वी केयर संस्था आगे आयी और रक्तदान करवा रही है।