भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर।संग्रहालय स्थित संस्कृतिक भवन में भागलपुर की सांस्कृतिक धरोहर एवं इसके संरक्षण को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मैथिली विभाग, संग्रहालय और कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। जिसका उद्घाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जवाहरलाल सहित अतिथियों के.
द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। दो दिवसीय इस कार्यशाला में भागलपुर के सांस्कृतिक धरोहर पर चर्चा की जाएगी और इसको कैसे बढ़ावा मिले इसको लेकर कार्यशाला के दौरान चर्चा होनी है। वही भागलपुर में पौराणिक स्थलों की भी चर्चा की जाएगी। जिसमें लोग यहां की धरोहरों को देखकर गौरवान्वित महसूस करें। कार्यशाला में कई इतिहासकार और बाहर से आए अतिथि अपना संबोधन करेंगे।