भागलपुर जिले को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए सर्वश्रेष्ठ आत्मा पुरस्कार दिया गया है। इसके तहत जिले को डेढ़ लाख रुपये दिए गए हैं। कृषि पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने यह पुरस्कार दिया। इसके अलावा पराली प्रबंधन विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।
मंत्री ने बताया कि कार्यों में प्रतिस्पर्धा एवं सर्वश्रेष्ठ को प्रोत्साहित करने के लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है। बामेती द्वारा संचालित कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के तहत कराए गए कार्यों के आधार पर प्रतिवर्ष राज्य के 38 जिलों में से सर्वश्रेष्ठ का चयन किया जाता है। किसान सलाहकार समिति का गठन, संविदा आधारित नियोजन, किसान पुरस्कार, आत्मा योजना के तहत व्यय की स्थिति, किसान चौपाल एवं कौशल विकास मिशन जैसे कार्यों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है।
इसी तरह स्कूली विद्यार्थियों में फसल अवशेष को जलाने से नुकसान के प्रति जागरूकता और समाधान के रास्ते निकालने के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें राजकीय उच्च विद्यालयों के 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। राज्य भर से कुल 96 आलेख प्राप्त हुए थे, जिसे तीन स्तर पर मूल्यांकन कराया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 11 हजार, दूसरे को 10 हजार और तीसरे को पांच हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र दिए गए।
लखीसराय जिले के हलसी गांव की अनन्या कुमारी प्रथम, नालंदा जिले के इटौरा की आराध्या कुमारी को दूसरा एवं लखीसराय के मोहद्दीनगर के धीरज कुमार को तीसरा स्थान मिला। इनके अलावा अभिजीत कुमार, सोनू कुमार सिंह, अंजली कुमारी, देवेश कुमार, प्रियंका कुमारी, पम्मी पाल, श्रेया राज, यासमीन आजाद, सृष्टि कुमार एवं विकास कुमार को प्रशस्ति पत्र दिए गए।