


भागलपुर कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर केस दर्ज हुआ हैं । पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के द्वारा जाति विशेष को लेकर की गई टिप्पणी पर अधिवक्ता राजीव कुमार झा ने जीतनराम मांझी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई हैं । अधिवक्ता राजीव कुमार झा ने बताया कि जीतनराम मांझी एक संवैधानिक पद पर होते समाज मे भावना भड़काने का काम कर रहे हैं। जीतनराम मांझी के अनर्गल बयान से सनातन धर्म और पूजा पद्धति में आस्था रखने वाले लोगों को ठेस पहुंची है जिसको लेकर आज भागलपुर कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।
