


रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर के लॉ ऑर्डर डीएसपी प्रकाश कुमार ने भागलपुर स्टेशन पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और रेलवे आरपीएफ के पुलिस कर्मियों के साथ प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक विचार विमर्श किया. सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने पत्रकारों से कहा है कि प्रत्येक रेलवे स्टेशन, चौक चौराहे पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

लॉयन ऑर्डर डीएसपी ने कहा कि लोकतंत्र में सबको विरोध करने का अधिकार है. सभी छात्रों से अपील है कि वे तोड़ फोड़ न रकें. युवा शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात को सरकार तक पहुंचा सकते हैं. लेकिन जो भी संपत्ति को क्षति पहुंचा रहे हैं वह उनकी संपत्ति है। ला एंड आर्डर ने कहा कि जमाना सोसल मीडिया है. वीडियोग्राफी की जा रही है. अगर किसी को कानून हाथ में लेते देखा गया तो निश्चित रूप से कार्यवाई की जायेगी.
