भागलपुर के टीएनबी लॉ कॉलेज में कैरियर गाइडेंस के बैनर तले एक कार्यक्रम आयोजित की गई। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज सुदेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। वही एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज को दर्जनों छात्र छात्राओं ने पुष्प कुछ देकर स्वागत किया !
लॉ के छात्र सौरभ कुमार ने बताया कि कैरियर गाइडेंस प्रोगाम के तहत कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है हम लोगों को लॉ के बाद क्या क्या करना चाहिए। लॉ के बाद हम लोग क्या-क्या कर सकते हैं। इससे संबंधित चीजों को एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज, कॉलेज के प्राचार्य हम लोगों को आज बताएं।
हम लोगों ने जाना की लॉ करने के बाद आगे हम लोगों के पास बहुत विकल्प है। किस फील्ड में हम अच्छा कर सकते हैं। उस पर हम लोगों को फोकस करने की आवश्यकता है। इस दौरान टीएनबी लॉ कॉलेज के प्राचार्य, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज, छात्र रवि रंजन, छात्रा कोमल श्रेया एवं दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।