डरने की कोई बात नहीं, बल्कि सावधान रहने की जरूरत है, इस वक्त आप कोरोना के साथ-साथ यास तूफान के संभावित चपेट में हैं, लेकिन इस बाबत भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन भी अपने सहयोगी अधिकारियों और एसडीआरएफ टीम के साथ अलर्ट मोड में हैं, स्वास्थ्य विभाग,
नगर निगम प्रशासन, सड़क विभाग और बिजली विभाग समेत अन्य विभागों के कर्मियों को डीएम ने संभावित यास तूफान के खतरे को देखते हुए अलर्ट मोड पर रखा है, जबकि बिहार कृषि विवि सबौर के कुलपति डॉ आर के सोहाणे ने सम्पूर्ण बिहार के किसानों समेत आम लोगों को आगाह और सतर्क किया है,
कहा है कि यास तूफान में आप खुद को सुरक्षित रखें और अपने खेत- खलिहान समेत फसल की सुरक्षा भी करें, क्या कहा है भागलपुर के जिलाधिकारी और सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने आइये आपको दिखाते हैं.