भागलपुर से एक बड़ी घटना सामने आ रही है जहां एक व्यक्ति को अपराधियों ने मोटरसाइकिल के साथ जिंदा जलाया हालांकि मोटरसाइकिल तो बुरी तरह जलकर खाक हो गया लेकिन घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
ताजा मामला भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर बाईपास का है, घायल व्यक्ति की पहचान सजौर थाना अंतर्गत दरियापुर का रहने वाला सुरेश यादव का पुत्र नकुल यादव के रूप में हुई है। नकुल यादव जो कोलकाता में रहकर ट्रक ड्राइविंग का काम किया करता था वह अपने घर दरियापुर पहुंचा था और वह बीती रात 25 मार्च शनिवार को फूफेरे भाई मंटू यादव की बड़ी मां के श्राद्ध कर्म में भोज खाने गोराडीह कदवा मोहनपुर गया था भोज खाकर वहां से 10:00 बजे रात्रि में मोटरसाइकिल से अकेले अपने घर के लिए निकला वही रास्ते में कुछ अपराधियों ने मधुसुदनपुर.
थाना क्षेत्र के किशनपुर बाईपास के पास उसके मोटरसाइकिल को रोककर मोटरसाइकिल में आग लगा दी और उसे जिंदा जला दिया जिससे उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है उसका इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज बरारी में चल रहा है गौरतलब हो कि नकुल यादव शादीशुदा है और उनके चार बच्चे हैं नकुल की पत्नी रितु देवी और उनके चारों बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। जिस मोटरसाइकिल से वह आ रहा था वह अपाचे बाइक थी और उसका नंबर बीआर – 51,F 8883 था जो पूरी तरह जलकर राख हो गई है।
वही नकुल के छोटे भाई विनय कुमार यादव और अजीत कुमार यादव ने बताया कि हम लोगों को मधुसुदनपुर थाना से 10:32 बजे शनिवार की रात्रि में एक कॉल आया और बोला गया कि आपके भाई का एक्सीडेंट हो गया है और उसे हम लोगों ने मायागंज अस्पताल पहुंचा दिया है जब मैं मायागंज अस्पताल जाकर देखा तो मेरे भाई की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है पूरा शरीर जला हुआ है और वही मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गई है।