सिविल सर्जन ने मास्क लगाने की की है अपील और भीड़ बाली जगहों पर जाने से किया मना
बिहार में कोरोना के मरीज फिर से बढ़ने लगे हैं, एक तरफ जहां संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा अभी पटना में है वही भागलपुर में कोरोना के आधे दर्जन मरीज मिले हैं और 200 से अधिक लोगों में कोविड के लक्षण भी पाए गए हैं, वही भागलपुर से सटे जिला मुंगेर में भी कई लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं, इस बात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गई है।
सिविल सर्जन अंजना कुमारी लोगों से मास्क लगाने की अपील की है और भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से भी परहेज करने की बात कही है।
भागलपुर सदर अस्पताल की सिविल सर्जन अंजना कुमारी ने पुष्टि की है कि भागलपुर में भी कोरोना के 3 मरीज पाए गए हैं जिसकी अधिकारिक पुष्टि भी हो चुकी है वहीं उन्होंने कहा कोरोना से बचाव के लिए जो राज्य सरकार से दिशा निर्देश दिए गए हैं उसमें साफ तौर पर कोरोना से सतर्क रहने की भूमिका पर चर्चा करते हुए सचेत व दुरुस्त रहने की बात कही गई है जिसमें हम लोग टेस्टिंग ट्रीटमेंट से लेकर आइसोलेशन वार्ड बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था दुरुस्त कर चुके हैं, जो संक्रमित हो गए हैं उन्हें आवश्यकतानुसार दवाइयां भी दी जा रही हैं,
गौरतलब हो कि सदर अस्पताल में 70 बेड का कोरोना वार्ड है, जिसमें 30 बेड सारी सुविधाओं से लैस कर दी गई है जहां चिकित्सक नर्स से लेकर ऑक्सीजन प्लांट तक की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है वहीं सिविल सर्जन ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करना शुरू कर दें ,भीड़ भाड़ में ना जाएं दूरी बनाकर रखें और अपने घर व आस-पास को साफ सुथरा रखें जिससे संक्रमण न फैले।