

भागलपुर में पुलिसिया व्यवस्था कैसी है यह इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जिले में अवैध कारोबार की सूचना देने वालों पर ही पुलिस कार्रवाई करती है. साथ ही देख लेने की धमकी देता है. दरअसल भागलपुर कहलगांव के अमडंडा निवासी कुंदन कुमार ने अमडंडा थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध ओवरलोड बालू कारोबार की सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दी. जिसके बाद अमडंडा थाना अध्यक्ष रवि कुमार ने कुंदन कुमार पर मुकदमा दर्ज करा दिया. साथ ही फोन पर देख लेने की धमकी देने लगा. मुकदमा दर्ज होने के बाद कुंदन कुमार एसएसपी आनंद कुमार को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. कुंदन कुमार ने बताया की अमडंडा थाना क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार होता है. थाना क्षेत्र में बालू माफिया और कोयला माफिया काफी सक्रिय हैं. थाना अध्यक्ष के मिलीभगत से या खेल रात के अंधेरे में चलता है. वहीं एसएसपी आनंद कुमार ने मामले की जाँच करा कर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया.