4.4
(7)

दर्जनों लोग घायल, बड़ी इब्राहिमपुर देखते ही देखते पुलिस छावनी में हुआ तब्दील, अभी भी बना हुआ है तनावपूर्ण माहौल

भागलपुर के ब्लैक हिस्ट्री के बारे में अगर पूछा जाए तो पहले 1989 का मामला सामने आता है जिसमें दो समुदायों में कत्लेआम हुआ था और सैकड़ों लोगों को एक दूसरे समुदाय के लोगों ने मौत के घाट उतार दिया था । ऐसे ही कुछ घटनाएं होते होते रह गई लेकिन दोनो समुदायों के दर्जनों लोग घायल हो गए, एक तरफ से लाठीयां तो दूसरे तरफ से ईट पत्थर चलने शुरू हो गए। देखते ही देखते दोनों समुदायों के दर्जनों लोग घायल हो गए।

ताजा मामला भागलपुर के सबौर थाना अंतर्गत बड़ी इब्राहिमपुर का है भागलपुर के सबौर थाना अंतर्गत बड़ी इब्राहिमपुर में छोटे-छोटे बच्चों का विवाद इस कदर बढ़ गया कि यह विवाद दो समुदायों में शुरू हो गया एक तरफ से लाठियां चलने शुरू हो गई तो दूसरी ओर से पत्थरबाजीयां शुरू हो गई जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए जिसका सबौर थाना अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है वही देखते ही देखते पूरा बड़ी इब्राहिमपुर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया , एक समुदाय के लोगों का कहना है दूसरे समुदाय के मंसूरी लोगों ने हम लोगों को बेवजह पीटा है.

वही एक समुदाय के लोगों ने कहा दूसरे समुदाय के लोगों ने हम लोगों पर पहले वार किया ,सबौर स्थित बड़ी इब्राहिमपुर का पुरा इलाका अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है , हालाँकि चप्पे-चप्पे पर पुलिस मॉनिटरिंग कर रही है एक समुदाय के कई लोगों के विरुद्ध दूसरे समुदाय ने केस दायर किया वहीं दूसरे समुदाय के कई लोगों के विरुद्ध पहले समुदाय में लोगों ने केस दायर किया है ,अब देखने वाली बात यह होगी कि यह दो समुदायों का झड़प कहीं कोई बड़ा रूप ना ले ले , पूरे बड़ी इब्राहिमपुर में कई वाहन को लोगों ने चकनाचूर कर दिया तो वही सड़कों पर मारपीट के दौरान पड़े ईट पत्थर यह बयां कर रही है कि दोनों समुदायों के बीच किस कदर झड़प हुई होगी जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।

सबौर थाना इस घटना को विशेष संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है, उम्मीद है जल्द दोषियों पर कानून संबत कारवाई हो।

बिपिन कुमार पासवान, सुबोध कुमार और वंदना ने बताया कि बच्चे बच्चे के विवाद से यह बड़े लोगों के झगड़े से तब्दिल हो गया, यह विवाद मछली मारने के दौरान शुरू हुई वहीं सलीम समिमा और सिम्मी ने बताया लोगों ने छोटे विवाद को तुल पकडा दिया जिससे दोनो समुदायों मे झड़प हुई और इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4.4 / 5. Vote count: 7

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: