वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से पूरे देश के साथ बिहार और भागलपुर कराह रहा है , इस दौरान भागलपुर नगर निगम के अधिकारीयों को उनके कर्तव्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भागलपुर नगर निगम के पूर्व उप महापौर डॉ प्रीति शेखर के नेतृत्व में अनुठी पहल की गई,।
और नगर निगम परिसर में बरसों से जंग खा रहे और धूल फांक रही करोड़ों रुपए मूल्य की गाड़ियों का पूर्व उपमहापौर और उनके नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों पार्षदों के द्वारा विधिवत पूजा पाठ किया गया, पार्षदों ने सभी गाड़ियों पर फूल चढ़ाए, अगरबत्तीयां दिखाई और घंटी बजा कर नगर निगम प्रशासन को नींद से जगाने का प्रयास किया, नगर निगम प्रशासन के खिलाफ पार्षदों ने जमकर नारेबाजी भी की, ।
इस दौरान पूर्व उप महापौर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि लगभग 5 वर्ष पूर्व ही बिहार और झारखंड के पहले स्मार्ट सिटी के रूप में भागलपुर नगर निगम का चयन हुआ था, जिसके बाद करोड़ों रुपए मूल्य की लागत से स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर को स्मार्ट बनाने के लिए गाड़ियां खरीदी गई थी, ।
लेकिन वर्षो बीत जाने के बावजूद आज तक इन गाड़ियों का उपयोग शहर को स्मार्ट बनाने के लिए नहीं किया जा सका है, साथ ही पूर्व महापौर ने नगर निगम प्रशासन और सरकार से यह मांग की है कि अगर इन गाड़ियों का उपयोग नहीं हो रहा है, ।
तो कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन गाड़ियों को बेचकर हर एक वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर और एंबुलेंस की व्यवस्था सरकार के द्वारा कराई जाए, साथ ही गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था नगर निगम प्रशासन के द्वारा कराई जाए, और शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाकर निगम प्रशासन के द्वारा हर संभव मदद पहुंचाई जाए, ।
वहीं पार्षद संजय सिन्हा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन को नींद से जगाने के लिए हम लोगों ने पूजा पाठ किया, कार्यक्रम के दौरान पार्षद बबीता देवी, पंकज दास, अशोक पटेल,बीबी वलीमा, उमर चांद, अभिषेक कुमार उर्फ सोनू, गोविंद बनर्जी, पार्षद प्रतिनिधि शशि मोदी, दीपक शाह, मोहम्मद मेराज, गुड्डू दुबे, मोहम्मद सोनू सहित कई पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे.