भागलपुर पुलिस की ओर से माइनिंग एक्ट का भय दिखा कर ट्रक से अवैध वसूली करने, अवैध खनन, ओवरलोडिग के विरोध में पूरे बिहार के ट्रक मालिक एक अभियान के तहत जुट गये हैं. पुलिस प्रशासन के रवैये के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गये हैं. इस कड़ी में ट्रक मालिकों को एक जुट करने के अभियान के तहत जनसंपर्क किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक ट्रक मालिक कार्यक्रम में भाग ले सके. भागलपुर जिला ट्रक आनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपनारायण सिंह ने बताया कि 26 जून 2023 को चिन्मय होटल में दो बजे ट्रक आनर एसोसिएशन सम्मेलन करेगा.
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह, खगड़िया, कटिहार, मधेपुरा, बेगूसराय, बांका, भोजपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, अररिया , पुर्णिया, साहिबगंज झारखंड, समस्तीपुर, सुपौल समेत अन्य सभी जिला संगठन के जिलाध्यक्ष व भागलपुर जिला कार्यकारिणी की बैठक होगी. कार्यक्रम में बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह सहित खगड़िया, कटिहार, मधेपुरा, बेगुसराय, बांका, भोजपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, अररिया , पुर्णिया, साहेबगंज झारखंड, समस्तीपुर,
सुपौल समेत अन्य जिला संगठन के जिलाध्यक्ष शामिल होंगे. कार्यक्रम में भागलपुर जिले के अधिक से अधिक ट्रक मालिक शामिल हो इसके लिए जनसंर्पक चलाया जा रहा है. बिहपुर, सोनवर्षा, बभनगामा, अमरपुर, लत्तीपुर, भवनपुरा, चोरहर, ढोढिया, नवगछिया, तेतरी, ध्रुवगंज, कदवा, ढोलबज्जा सहित अन्य गांव के ट्रक मालिकों से मिल कर उन्हें एक जुटता के साथ इस आंदोलन को मजबूत करने के लिए आमंत्रित किया. मौके पर राजा यादव, मुकेश यादव, लाल बहादुर सिंह, राजीव साह, बबलू सिंह,राजेश यादव, वेदानंद शर्मा, राजेश यादव, प्रेम कुमार, वैभव शर्मा, मुन्ना मंडल, अजय यादव, रोशन कुमार, पवन कुमार सिंह, भोपाल सिंह सहित अन्य शामिल थे.