5
(1)

Bhagalpur Breaking……

भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत परवत्ति मोहल्ले में उपद्रवियों के कुछ उत्पात से देखते ही देखते माहौल बिगड़ने लगा और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गई, गौरतलब हो कि भागलपुर परवत्ति बुड़िया काली मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके थे जिससे मंदिर के कुछ अंश क्षतिग्रस्त हो गए थे यह देख उस क्षेत्र के लोग धीरे-धीरे जुटने लगे और काफी आक्रोशित होने लगे देखते ही देखते माहौल बिगड़ने लगा , अभी घटनास्थल पर भारी मात्रा में लोग जुटे हुए हैं और जो उपद्रवी इस तरह का मंदिर में ईट पत्थर चलाने का काम किए हैं उसे जल्द से जल्द सजा देने की बात कहते दिख रहे हैं भीड़ को देखते हुए पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और स्थानीय लोगों के साथ पुलिस बैठक कर मामला को शांत कराने की कोशिश में लगी हुई है लेकिन प्रदर्शनकारियों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक जिलाधिकारी हम लोगों के पास नहीं आएंगे और जो उपद्रवी इस तरह का हिंदू धर्म के आस्था के साथ खिलवाड़ किए हैं उन्हें जब तक सजा नहीं मिलेगी तब तक हम लोग मंदिर परिसर से नहीं हटेंगे।

वहीं पुलिस ने विभागीय पत्र जारी कर भागलपुर वासियों से अपील की है और कहा है कि उपद्रवियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द उस पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही पुलिस ने आम लोगों से कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने से बचने और साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने में प्रशासन की मदद करें , तत्काल परबत्ती काली मंदिर में सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है और प्रशासन भी मुस्तैद है ।

भागलपुर शांति समिति की महिला सदस्य ने कहा कि जिसने भी यह कार्य किया है उसे गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दी जाए वरना आंदोलन जारी रहेगा अभी तक प्रशासन इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रही है यह गलत है।

भारतीय जनता पार्टी के रोहित पांडे ने कहा ताजिया जुलूस में कल अल्पसंख्यक समाज के द्वारा काली मंदिर में पथराव किया गया उस मंदिर के गेट को तोड़ा गया जो काफी निंदनीय है इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन और ताजिया जुलूस कमेटी की है ताजिया जुलूस में एक भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं थे क्या उनको नीतीश कुमार का कोई फरमान जारी हुआ है कि इस तरह की घटना घटने देनी चाहिए , इस कांड में संलिप्त जो भी लोग हैं उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाए तभी यह अनशन हटेगा।

काली महारानी पूजा समिति के कामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि रात में कुछ मुसलमानों ने काली मंदिर में तोड़फोड़ किया है यह मुर्गियाचक की ताजिया की झांकी के लोगों पर आशंका जताई जा रही है या कहीं से सही नहीं है उसे गिरफ्तार कर सजा दी जाए।

मंदिर प्रांगण के पास रहने वाले ग्रामीण सुरेश साहनी ने कहा जिलाधिकारी वरीय पुलिस अधीक्षक कमिश्नर इस पर जल्द संज्ञान ले वरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: