

भागलपुर में गंगा का जलस्तर घटता जा रहा है लेकिन कटाव जारी है नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर बिंदटोली बाँध स्पर संख्या छह में भीषण कटाव हो गया था। बांध पर 40 फिट के दायरे में कटाव हुआ जिसके बाद अफरातफरी मच गई। आनन फानन में एसडीएम व जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच लगातार कटावरोधी कार्य करवा रहे हैं। कटाव स्थल में बालू भरी बोरियां और बड़े बड़े पेड़ों को काटकर गिराया जा रहा है ताकि दर्जनों गाँव को बाढ़ से बचाया जा सके। वहीं ग्रामीण जल संसाधन विभाग के कटावरोधी कार्य के गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कई बार इस जगह कटाव हुआ लेकिन कटावरोधी कार्य सही से नहीं होता है।