भागलपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को निजात दिलाने के लिए 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा। वहीं पहले चरण में केवल स्वास्थ्य कर्मियों को यह वैक्सीन दिया जाना है। जिसकी तैयारी भी लगभग पूरी कर ली गई है। वहीं सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की बनाई गई कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड भी भागलपुर पहुंच चुका है। पन्द्रह सौ साठ वाइल बुधवार की देर भागलपुर पहुंची है, जिसे फिलहाल सदर अस्पताल के प्रतिरक्षण कार्यालय में 2 डिग्री सेल्सियस पर रेफ्रिजरेटर में सुरक्षित रखा गया है। इस बारे में भागलपुर के सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि 1560 वाईल वैक्सीन मिला हुआ है। जिसे साढ़े तरह हजार स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाना है। इसके लिए जिले में 10 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जिसमें 8 सरकारी और दो निजी अस्पताल शामिल है।
सरकारी अस्पताल की अगर बात करें तो जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सदर अस्पताल, सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल, नाथनगर रेफरल अस्पताल, जगदीशपुर पीएचसी, सबौर पीएचसी, नारायणपुर पीएचसी, नवगछिया अनुमंडल अस्पताल शामिल है। जबकि निजी अस्पतालों में मंगलम अस्पताल और रक्षिता नर्सिंग होम को वैकिनेशन का जिम्मा मिला हुआ है। सिविल सर्जन की मानें तो 1 वाइल से 10 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। वहीं वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में फ्रंट लाइन पर कार्य कर रहे आशा कार्यकर्ताओं आंगनवाडी सेविकाओं सहित और भी ऐसे लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।