


भागलपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ ही शहर के लोगों के लिए एक नया खतरा उभर कर सामने आ रहा है। दुनिया के सबसे खतरनाक और ज़हरीले सांपों में से एक, रसेल वाइपर, इन दिनों भागलपुर के विभिन्न इलाकों में देखा जा रहा है। ताजा मामला बरारी गंगा घाट का है, जहां स्नान करने आए लोगों ने इस विशाल और ज़हरीले सांप को सीढ़ियों पर देखा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गंगा स्नान के दौरान अचानक यह खतरनाक सांप बहता हुआ किनारे आ गया। इसे देखते ही वहां मौजूद लोग सहम गए और भगदड़ मच गई। कई लोगों ने इसे अजगर समझने की गलती की, लेकिन जल्द ही स्पष्ट हो गया कि यह रसेल वाइपर है, जिसे दुनिया के सबसे ज़हरीले सांपों में गिना जाता है। इस सांप के डसने के बाद मात्र 2 मिनट के भीतर व्यक्ति की जान जा सकती है।

रसेल वाइपर के मिलने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया। यह पहली बार नहीं है जब भागलपुर में इस खतरनाक सांप का सामना हुआ है। पिछले कुछ दिनों में शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार रसेल वाइपर देखने को मिल रहे हैं, जिससे शहर में दहशत का माहौल बन गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि गंगा का पानी बढ़ने और उसके किनारों पर बसे इलाकों में जलजमाव के कारण ये सांप अपने प्राकृतिक आवास से बाहर निकल कर आबादी वाले क्षेत्रों में आ रहे हैं। वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत सहायता के लिए संपर्क करने की अपील की है।
भागलपुर के लोगों को अब गंगा किनारे या जलभराव वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है, क्योंकि रसेल वाइपर का सामना किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकता है।

