भागलपुर : खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित एशियन चैंपियन ट्रॉफी (महिला वर्ग) 2024 की ट्रॉफी की गौरव यात्रा का भव्य स्वागत जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार द्वारा किया गया।
टाउन हॉल, भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्काउट और गाइड के बच्चों ने बैंड बजाकर तथा पुष्प वर्षा करके ट्रॉफी का स्वागत किया। जिलाधिकारी और एसएसपी ने ट्रॉफी को उठाकर भागलपुर की धरती पर उसका सम्मान किया।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने ट्रॉफी के प्रतीक और मस्कट गुड़िया को उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को भेंट किया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि यह आयोजन बिहार में अंतरराष्ट्रीय खेलों की नई शुरुआत है।
एसएसपी ने कहा कि ट्रॉफी गौरव यात्रा बिहार के बक्सर से शुरू हुई है और यह खिलाड़ियों को प्रेरणा देने का कार्य करेगी। उन्होंने 11 से 20 नवंबर तक राजगीर में होने वाले हॉकी टूर्नामेंट में सभी से भाग लेने की अपील की।
इस कार्यक्रम में किलकारी, भागलपुर के बच्चों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित सभी का मन मोह लिया।