भागलपुर जिला प्रशासन काली पूजा को शांतिपूर्वक मनाने के लिए सजग है। इस संबंध में लगातार भागलपुर जिले के अनुमंडल कार्यालय और सभी थानों में पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठकें की जा रही हैं।
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी पूजा समितियों से आग्रह किया है कि प्रतिमाओं को तय समय पर स्थापित करें और विसर्जन भी निर्धारित समय पर करें। वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि विसर्जन के लिए जो रूट निर्धारित किया जाएगा, वह जिला प्रशासन को सौंपा जाए ताकि सुरक्षा के लिए आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जा सके।
प्रशासन के इन कदमों से यह स्पष्ट है कि भागलपुर में काली पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।