भागलपुर: जगतजननी माँ काली की 36 घंटे तक चलने वाले विसर्जन जुलूस की धूम मच गई है। यह जुलूस रात 8 बजे से शुरू हुआ, जिसमें लगभग 70 हजार लोग शामिल हुए। जुलूस में बुढ़िया काली की प्रतिमा का नेतृत्व करते हुए करीब 100 अन्य प्रतिमाएँ भी शामिल हुईं।
रात साढ़े 7 बजे परबत्ती बुढ़िया काली प्रतिमा वेदी से उठाई गई। इसके बाद डीजे की धुन पर युवाओं ने करतब दिखाए, जिससे माहौल और भी जीवंत हो गया। जुलूस रात 12 बजे तातारपुर चौंक और एक बजे स्टेशन चौंक पहुँची, जहां आरती के बाद आगे बढ़ा।
इस भव्य आयोजन की निगरानी के लिए एसएसबी, बीएमपी, सिएट कमांडो और स्थानीय पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। जिलाधिकारी श्यामानंद सिंह और एसएसपी आनंद कुमार ने इस जुलूस का निरीक्षण किया।
लोगों में खासतौर पर परबत्ती बुढ़िया काली प्रतिमा के विसर्जन और विदाई दर्शन को लेकर उत्साह देखा गया।