3.7
(11)

भागलपुर में अवैध एलपीजी डीलर के यहां सिलेंडर ब्लास्ट होने से आस-पास के आधा दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना में कंप्यूटर क्लास के 10 कंप्यूटर और आसपास के घरों के अन्य सामान जलकर खाक हो गए. सर्विस सेंटर संचालक मौके से फरार हो गया. इस धमाके की आवाज घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई और ब्लास्ट हुए सिलेंडर के अवशेष 100 मीटर तक बिखरे मिले

भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट मोहल्ला स्थित काली स्थान गली स्थित इलेक्ट्रॉनिक सर्विस सेंटर (रिपेयरिंग सेंटर) में रविवार देर शाम हुए एलपीजी सिलिंडर ब्लास्ट की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. धमाका इतना जोरदार था कि कोयला घाट से लेकर छोटी खंजरपुर और आदमपुर घाट सहित एक किलोमीटर के दायरे में धमाके की आवाज सुनी गयी. हालांकि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ. पर ब्लास्ट और आसपास के घरों में लगी आग की वजह से लाखों का नुकसान हो गया.

सर्विस सेंटर की आड़ में चल रहा था एलपीजी का अवैध धंधा
मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रोनिक सर्विस सेंटर की आड़ में दुकान में एलपीजी के छोटे सिलिंडरों में रिफिलिंग का अवैध कारोबार किया जाता था. बड़े सिलिंडर से छोटे/अवैध सिलिंडर में रीफिलिंग के दौरान ही ब्लास्ट की यह घटना हुई. जिस वजह से आसपास के आधा दर्जन घरों में क्षति हुई है.

रीफिलिंग के समय हुआ धमाका
जिस दुकान में धमाका हुआ उसके मकान मालिक सोनू ने बताया कि उसने तीन माह पूर्व हबीबपुर निवासी मो नसर को इलेक्ट्रॉनिक सर्विस सेंटर चलाने के लिए दुकान किराये पर दिया था, पर वह सर्विस सेंटर के नाम पर एलपीजी सिलिंडर रीफिलिंग का अवैध कारोबार चलाने लगा. रविवार देर शाम नसर अपने दुकान में बड़े एलपीजी सिलिंडर से छोटे सिलिंडरों में गैस की रीफिलिंग कर रहा था. तभी जोरदार धमाका हुआ. दुकान में आग लग गयी.

दुकान में लगी भीषण आग
रिपेयरिंग सेंटर के ठीक पीछे सोनू की ही कंप्यूटर क्लास भी चलती है. धमाके की वजह से क्लास में रखे दस से अधिक कंप्यूटर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. इसके अलावा आसपास के घरों में लगे शीशे की खिड़की भी दरक गये. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दुकान में भीषण आग लग चुकी थी. देखते ही देखते दुकान में रखा सारा सामन जलकर राख हो गया. दुकान से सटे मंगनी यादव के भी घर में आग लग गयी. उनके घर में लाखों के सामान जलकर राख हो गये.

डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने पाया आग पर काबू
इधर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दो बड़ी और एक छोटी दमकल गाड़ी को आग बुझाने के लिए करीब डेढ़ घंटे मेहनत करनी पड़ी. धमाके की वजह से करीब एक किलोमीटर के दायरे में फैलने के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इधर अग्निशमन विभाग ने जब घटनास्थल की जांच की तो मौके से एक बड़े एलपीजी सिलिंडर के अवशेष और तीन 5 किलो वाले छोटे अवैध सिलिंडर भी दुकान से बरामद किये गये.

100 मीटर तक बिखरे मिले ब्लास्ट सिलिंडर के अवशेष
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सिलिंडर के अवशेष घटनास्थल से करीब एक सौ मीटर की दूरी पर भी मिले थे. जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त मोहल्ले में लॉज व हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों व स्थानीय लोगों की काफी चहल पहल थी. बड़ी घटना से बाल-बाल बचने की बात भी लोगों ने कही.

मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधि
छाेटी खंजरपुर स्थित एक मंदिर के पुजारी पंडित सुभाष झा ने बताया कि घटना के वक्त छोटी खंजरपुर स्थित मंदिर में पूजा कर रहे थे. तभी तेज धमाके की आवाज आयी. कुछ देर बाद ही इलाके में ब्लास्ट होने की सूचना फैल गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत सहित इलाके के कई जनप्रतिनिधि और नेता भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस दुकान संचालक की कर रही तलाश

जोगसर पुलिस दुकान संचालक की तलाश कर रही थी. पर वह मौके से फरार था और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि दुकानदार के आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चला सकेगा.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3.7 / 5. Vote count: 11

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: