भागलपुर में पहली मंजिल से गिरने पर एक इंजीनियर की मौत हो गई मामला, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आनंदपुर स्थित प्रोफेसर कॉलोनी के ठीक पीछे का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इंजीनियर मोहम्मद राशिद (42) अपने न्यू मकान के छत पर चढ़कर दीवाल में पानी दे रहा था इसी दौरान पैर फिसल गया। इसके बाद जमीन पर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। काम कर रहे हैं साथी मजदूर ने घायल अवस्था में मृतक को शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
…….
मरने वाले की पहचान आशानंदपुर निवासी मोहम्मद राशिद के रूप में की गई है। वह इंजीनियर थे। अपने न्यू मकान को प्रोफेसर कॉलोनी के समीप परगना के पास मकान बनाया है। छत पर से दीवाल में पानी दे रहे थे। जिससे कि पहली मंजिल से गिरने से उसकी मौत हो गई। इधर, घटना के बाद से परिजनों ने चुप्पी साथ लिया।
मामले को लेकर साथी राजमिस्त्री मोहम्मद इम्तियाज ने बताया किदीवाल में पानी देने के दौरान इंजीनियर साहब पहली मंजिल से नीचे गिर गया हम लोगों ने उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर घटना की सूचना के बीच बाद विश्वविद्यालय पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने चुप्पी साध लिया साथी, पत्रकारों को खबर कवरेज करने से भी रोका, इस दौरान कहासुनी भी की गई। हालांकि हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इधर मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।