3
(2)

प्रदीप विद्रोही

भागलपुर : स्मार्ट सिटी भागलपुर शहर में मेट्रो ट्रेन चलाने की संभावना पर शनिवार को फाइनल मुहर लग गई। मेट्रो परिचालन के लिए तय एजेंसी राइट्स लिमिटेड की एलायनमेंट टीम शुक्रवार को भागलपुर पहुंची। टीम ने तीन माह पहले हुए ट्रैफिक सर्वे की रिपोर्ट और संभावित दूरी का रफ वर्क तैयार किया है। राइट्स लिमिटेड कंपनी प्रीहेन्सिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) के तहत अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट (एएआर) और रीजिबिलिटी स्टडी (आरएस) पर जिम्मेदारों की राय ली। डीएम के समक्ष प्रजेंटेशन के दौरान बताया गया कि यहां मेट्रो जमीन के अंदर से या जमीन के ऊपर पुल बनाकर चलाई जाए। इनके फायदे और नुकसान, दोनों पक्षों को रखा गया।
शनिवार को भागलपुर के समीक्षा भवन में डीएम के अलावा नगर आयुक्त, मेयर, डिप्टी मेयर और सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों के साथ-साथ सांसद अजय मंडल, सदर विधायक अजीत शर्मा, विधान पार्षद भी मौजूद थे।

बताया गया कि प्रारंभिक सर्वे में जीरोमाइल से नाथनगर टमटम स्टैंड तक बड़ी आबादी का आवागमन पाया गया। खासकर तिलकामांझी, स्टेशन चौक, आदमपुर चौक, तातारपुर चौक और टमटम स्टैंड पर वाहनों की संख्या अधिक पाई गई।
जीरोमाइल से बायपास रोड के पास हैवी ट्रैफिक सर्वे करने आई टीम ने जीरोमाइल से बायपास रोड के पास भी हेवी ट्रैफिक पाया था। बता दें कि तीन माह पहले टीम ने गाड़ियों की रनिंग पेट्रोल पंप के पास कितनी प्रतिदिन थी, इसका सर्वे किया था। एनयूआईएस स्कीम के तहत शहरी क्षेत्र में कितने घर हैं और कितनी आबादी प्रति दिन रोजमर्रे के काम से बाहर निकलती है। इसकी भी जानकारी ली गई थी। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर प्रतिदिन लोकल टिकट किस रूट का अधिक कटता है, कितने यात्री प्रतिदिन इसका उपयोग कर रहे हैं, कितना राजस्व आता है, सर्वे में इन सभी बातों को शामिल किया गया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: