भागलपुर के पूर्ववर्ती छात्र संघ कला केंद्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘रंगकथा 2024’ का शुभारंभ आज हुआ। इस आयोजन की शुरुआत चित्रकला प्रतियोगिता से की गई, जिसमें दो श्रेणियां – सामान्य और मंजूषा विधा शामिल थीं। प्रतियोगिता में भाग लेना पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले चित्रों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। आयोजन में अन्य राज्यों के कलाकार भी हिस्सा लेंगे। 28 दिसंबर को सुबह बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई और शाम को कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। 29 और 30 दिसंबर को दिनभर कला प्रदर्शनी का आयोजन होगा।
समापन समारोह के दौरान फोल्डर और स्मारिका का विमोचन होगा। इस अवसर पर भाग लेने वाले सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान कला केंद्र के सचिव शशि शंकर, पंकज मणि, मृदुला सिंह, सीए प्रदीप झुनझुनवाला, अमृता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।