भागलपुर जिले में बिजली विभाग के दो पूर्व सहायक अभियंताओं (एसडीओ) पर कार्रवाई हुई है। नाथनगर विद्युत सब डिवीजन के पूर्व एसडीओ कन्हैया प्रसाद की एक वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है। वहीं, नवगछिया के पूर्व एसडीओ आशीष कुमार की वेतन वृद्धि रोकने के साथ गबन की गई राशि की वसूली का आदेश दिया गया है।
नाथनगर में राजस्व की क्षति का मामला
नाथनगर विद्युत सब डिवीजन के पूर्व एसडीओ कन्हैया प्रसाद पर आरोप है कि उनकी लापरवाही के कारण साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) को 2 लाख 45 हजार 524 रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। उन्होंने बिजली चोरी के मामले में उपभोक्ता से नाजायज वसूली की और वास्तविक तथ्यों को छिपाया।
यह मामला सराय निवासी श्रवण बाजोरिया के परिसर से जुड़ा है, जहां बिजली मीटर के टर्मिनल जले हुए पाए गए थे। जांच में सामने आया कि मीटर इंटरनली टैम्पर्ड था। इसके बावजूद एसडीओ ने उपभोक्ता पर उचित कार्रवाई नहीं की। मीटर बदलने के बाद बिजली खपत में भारी अंतर पाया गया, जिससे राजस्व की हानि हुई।
नवगछिया में गबन का मामला
नवगछिया के पूर्व एसडीओ आशीष कुमार पर 7 लाख 6 हजार 711 रुपये के गबन का आरोप साबित हुआ है। उन्होंने एक वकील से मिलीभगत कर कंपनी के राजस्व में गबन किया। गबन की राशि वकील को अग्रिम भुगतान के तौर पर दी गई थी, जिसे फर्जी स्टांप और बनावटी खर्चों के माध्यम से हड़पने का प्रयास किया गया।
बिजली विभाग ने अब आशीष कुमार की वेतन वृद्धि पर रोक लगाते हुए गबन की पूरी राशि वसूलने का निर्देश जारी किया है।
कंपनी ने की सख्त कार्रवाई
बिजली विभाग ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए दोनों पूर्व एसडीओ पर कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि लापरवाही और गबन जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।