भागलपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने मंडल स्तर पर सांगठनिक बदलाव कर लिया है, लेकिन जिला अध्यक्ष पद पर संतोष साह को पुनः चुना गया है। बुधवार को भाजपा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन और अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए।
बैठक में बिहार सरकार के मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने संतोष साह के नाम की औपचारिक घोषणा की। संगठन ने एक बार फिर वैश्य वर्ग को नेतृत्व देकर संतुलन साधने की रणनीति अपनाई है। पार्टी ने विधानसभा सीट पर किसी नए चेहरे को मौका देने के संकेत दिए हैं, जबकि जिला अध्यक्ष पद पर विवाद से बचने के लिए संतोष साह को दोबारा जिम्मेदारी दी गई है।
रैली और नेता का धन्यवाद
संतोष साह के पुनः जिला अध्यक्ष बनने की घोषणा के बाद भाजपा युवा मोर्चा की ओर से रैली निकाली गई। इस अवसर पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि संतोष साह के नेतृत्व में भाजपा भागलपुर में शानदार प्रदर्शन करेगी। संतोष साह ने पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए भरोसे पर खरा उतरने का वादा किया।
इस बैठक में भाजपा के बिहार प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, जिला चुनाव प्रभारी विजय शंकर चौधरी, जिला प्रभारी रामानंद चौधरी, विधान परिषद सदस्य डॉ. एनके यादव और पीरपैती विधायक ललन पासवान भी उपस्थित रहे।