नवगछिया। भागलपुर जिले के 20 केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आगामी 18 जनवरी को आयोजित होगी। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के प्राचार्य रोशन लाल ने कहा, पटना सम्भाग के 82 विद्यालयों में दूसरा अधिकतम आवेदन 11642 भागलपुर जिले का है। जिले के 20 केंद्रों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार के नेतृत्व में आगामी 18 जनवरी को नवोदय प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। भारत सरकार के नियमानुसार 80 बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में कक्षा षष्ठम में नामांकन के लिए होगा।
ससमय परीक्षा प्रवेश पत्र डाऊनलोड किया जा सकता है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में नवोदय प्राचार्य एवं शिक्षकों की उपस्थिति में जिले के सभी 20 केंद्र के केंद्राधीक्षक की बैठक हुई जिसमें सफल परीक्षा आयोजित कराने की विस्तृत जानकारी एवं डॉक्यूमेंटेशन साझा किया गया। सभी केन्द्राध्यक्ष गणेश चौधरी, सुनीता कुमारी, पद्माकर कुमार, सतदल मंजरी, डेजी कुमारी, मोहिता आदि परीक्षा परक पूर्ण जानकारी से संतुष्ट दिखे। शिक्षक खालिद अख्तर, अमूल्य वर्मा, अजीत कुमार, संदीप कुमार कार्यक्रम में सक्रिय दिखे।